, अनपरा (सोनभद्र) : औड़ी- शक्तिनगर फोरलेन निर्माण कार्य में कार्यदाई संस्था द्वारा शुरुआती दौर में ही अनियमितता बरती जा रही है। पुलिया चौड़ीकरण कार्य में बालू की जगह राख-भस्सी से पत्थर जोड़ई का कार्य किया जा रहा है। ऊर्जांचल युवा मंच से जुड़े लोगों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। जांच कराकर कार्रवाई की भी मांग की गई है।
गत पखवाड़े से औड़ी-बीना के बीच ग्राम बांसी, रेहटा के समीप पुलिया चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया है। जिसमें संविदाकार पर गुणवत्ताविहीन कार्य करने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं। ऊर्जांचल युवा मंच के आशीष मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्य में बालू की जगह राख-भस्सी से बोल्डर चुनाई की जा रही है। संविदाकार सभी मानकों को दरकिनार कर कार्य कर रहे हैं। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राख-भस्सी से जोड़ाई कार्य नहीं होने चाहिए। बुधवार को कार्यदाई संस्था द्वारा राख-भस्सी से ही निर्माण किए जाने से लोगों में नाराजगी है। फोरलेन को लेकर उर्जाचंलवासी काफी आशान्वित है। इसके लिए सभी ने काफी संघर्ष किया है। संविदाकार द्वारा उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश सीमा पर हो रहे अवैध खनन का गिट्टी व बोल्डर का भी उपयोग किया जा रहा है। कार्य स्थल पर संबंधित विभाग द्वारा मानिटरिग नहीं किए जाने से संविदाकार मनमानी पर उतारू है। युवा मंच ने चेताया है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया गया तो कार्य को बंद कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।