शक्तिनगर सोनभद्र। बीते 11 नवंबर को एनटीपीसी शक्तिनगर विद्युत विहार आवासीय परिसर में वरिष्ठ प्रबंधक के आवास से लगभग 40 लाख से अधिक के हीरे जवाहरात जडे आभूषण व नकदी की चोरी के एक महीने बीतने व उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद स्थानीय पुलिस की अकरमण्यता पर आक्रोषित अधिकारी संघ द्वारा बुलाई गई गेट मिटींग पष्चात् मंगलवार की षायं विन्ध्यनगर स्थित कार्यपालक संघ कार्यालय पर बुलाई गई संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक मे नेफी सहित तमाम श्रमिक नेताओं ने आंदोलन की घोषणा की। मुख्यवक्ता नेफी के चेयरमैन ऊंचाहार आरके सिंह ने पुलिस व एनटीपीसी प्रबंधन की चोरियों के खुलासे मे ढुलमुल रवैया अपनाने पर आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हम अधिकारी व कर्मचारी देष को ऊर्जावान करने के लिए जहां निरंतर अपने खून पसीने बहा रहे है ऐसे मे हमारी वर्षो की कमाई व धर्म पत्नी के सुहाग चिंह आभूषण अति सुरक्षित समझे जाने वाले कैंपस से चोरी हो जाय और पुलिस हाथ पर हांथ धरे रहे तो हमे विचलित होना स्वाभाविक है ऐसे मे प्लांट मे कार्य व घर मे असंतोष से हमारे व्यक्तिगत सुरक्षा को भी खतरा महसूस होने लगा है। चोरी व असुरक्षा के एहषास लिए जब हम कार्य पर जायेंगे तो कोई अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता इसलिए एनटीपीसी प्रबंधन को इसे गंभीरता से लेना होगा। नेफी के सेक्रेटरी जनरल एसके राय ने पुलिस व प्रबंधन को आगाह किया कि अगर चोरियों का खुलासा व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त नही किये गये तो इस आंदोलन की आग यूपी, केन्द्र सरकार व एनटीपीसी के अन्य परियोजनाओं में भी उग्र रूप ले सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी षक्तिनगर पुलिस व एनटीपीसी प्रबंधन की होगी। एनबीसी प्रतिनिधि यूनियन व हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एसके सिंह ने कहा कि अकेले एनटीपीसी शक्तिनगर मे महाप्रबंधक वरिष्ठ प्रबंधक सहित 8 चोरियां हो चुकी है विगत दो महीनो के अंदर तथा थानाध्यक्ष आवास के सामने से ज्वालामुखी कालोनी निवासी महिला के गले से लगे शाम चैन व मोबाइल छिनैती से पूरा क्षेत्र असुरक्षित महसूस कर रहा है महिलाएं जहां सुरक्षित नही वहां पुरूषों का ड्यूटी करना असामान्य होना स्वाभाविक है जिसे गंभीरता से लेना होगा। नेफी के सचिव पीएण्डपीआर एके सिंह, एपेक्स सिंगरौली प्रतिनिधि शषांक मिश्रा आदि ने कहा कि दिल्ली मे जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल ऊर्जामंत्री से मिलकर कार्यवाही की मांग करेगा। इसी के साथ आये दिन ट्यूब लीकेज, ऐश डाइक की समस्या कभी टरबाइन की समस्या व एनटीपीसी के गिरते पीएलएफ के लिए भी चिंता व्यक्त की प्लांटो में डिजिटल इंडिया के विपरित मोबाईल प्रतिबंधित किये जाने पर प्रबंधन की सोच पर आष्चर्य व्यक्त किया। अन्य वक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष एपेक्स सिंगरौली आलोक त्रिपाठी, एपेक्स उपाध्यक्ष सिंगरौली बीएन राम, केके सिह, शेख सलामत, डीसी गुप्ता, केके सिंह विन्ध्याचल परियोजना, रिहंद से हेमंत, सारस्वत मिश्रा, तनुज कुमार, बीएन यादव, धीरेन्द्र, मनुज गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।