ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)।
स्वेटर वितरण के बारे शिक्षिका शांति एक्का ने कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। बच्चों में ड्रेस वितरण, , स्वेटर वितरण के अलावा नि:शुल्क शिक्षा व पुस्तक देने का प्रावधान बनाया है, जिससे किसी बच्चे की पढ़ाई में धन की कमी आड़े न आने पावे और सभी बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा भारत सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान चला कर शिक्षा में एक नया उमंग भर दिया है लेकिन शिक्षा में गुणवत्ता होनी चाहिए। शिक्षक अगर लगन व मेहनत से बच्चों को पढ़ाता है तो उसकी मेहनत बेकार नहीं जायेगी और हर बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकता है। चूंकि प्राथमिक शिक्षा बच्चे की नींव होती है पूरी पढ़ाई प्राथमिक शिक्षा पर ही निर्भर करती है। इस मौके पर शिक्षिका रेणुका देवी शिक्षक श्रवन कुमार, मुन्नी राम, फुल बसिया, सरिता देवी, परवती देवी ,चिंता देवी मौजूद थी।