
लोगों ने लिया निर्माण के विरोध में उतरने का फैसला
मिर्ज़ापुर। विन्ध्याचल में विंध्य कॉरिडोर मुद्दे पर अब धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जिस जमीन को अधिग्रहण किया जाना है। उसके मुआवजे की राशि को लेकर स्थनीय अब भी नाराज दिख रहे हैं। इनका कहना है कि मुआवजे के लेकर जिला प्रशासन उनसे साफ बात नहीं कर रहा है। इन लोगों ने सच्चाई छुपाने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को विंन्ध्य पंडा समाज के लोगों ने बैठकर कर कॉरिडोर के विरोध करने पर फैसला लिया । स्थानीय लोगो की नाराजगी है कि उन्हें परियोजना के बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नही दी जा रही है। इस बैठक के पश्चात हम लोग प्रशासन द्वारा इस मामले से सम्बंधित कोई कार्य अथवा पैमाइश इत्यादि का सामूहिक विरोध करेंगे । लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन हम लोगों को गुमराह कर रहा है । इतने समय बीत जाने के बाद भी हमें लिखित रूप से कोई सूचना अथवा जानकारी नही दी जा रही है।
जबकि यह योजना बिना हमारे सहयोग से पूरी ही नहीं की जा सकती। बैठक में दौरान में पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज दृवेदी, सनी पाठक समेत पंडा समाज के पदाधिकारी और सैकडों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal