
डीएम आवास के नजदीक पानी टंकी पर चढ़ा।
भदोही । यूपी के भदोही में एक आदमी अपनी बेटी को लेकर डीएम आवास के नजदीक बनी पानी टंकी पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा। इसके बा तो वहां हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। टंकी पर चढ़े व्यक्ति का आरोप है कि उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और शिकायत के बावजूद कोई सुनवायी नहीं हो रही है। उधर पुलिस लगातार उसे टंकी से उतारने की कोशिश में जुटी हुई है और उसे समझाने की कोशिश जारी है।
जो व्यक्ति टंकी पर चढ़ा है उसका नाम गुलाब है और वह अपनी 10 साल की बेटी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा है। उधर इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ ज्ञानपुर कोतवाल और सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस लगातार गुलाब को पानी टंकी से उतारने के लिये समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उसके नीचे उतरने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal