सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने प्राथमिक विद्यालय सहिजनखुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन की स्थिति को जाना।जिलाधिकारी ने बारी-बारी से स्कूली बच्चों से मध्यान्ह भोजन, निःषुल्क बैग, निःषुल्क, मोजा-जूता, किताब की उपलब्धता के बारे में जानकारी की और सम्बन्धितों को आवष्यक दिषा-निर्देष दियें।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका ज्योति पाण्डेय, शिक्षा मित्र मालती सिंह व सुनीता सिंह को उपस्थित पाया।जब जिलाधिकारी ने अभिलेखों का निरीक्षण करना शुरू किया तो, जानकारी हुई कि अषोक कुमार सिंह की तैनाती का प्राथमिक विद्यालय सहिजनखुर्द में है, हाजिरी रजिस्टर में अषोक कुमार सिंह का नाम दर्ज नहीं है और ना ही अषोक कुमार सिंह कभी पढ़ाने ही आते हैं, उन्हें अन्यत्र कहीं कार्य करने की अपुष्ट जानकारी दी गयी, कुल मिलाकर अषोक सिंह अपने मूल तैनाती पर गैर हाजिर पाये गये।रजिस्टर में दर्ज सहायक अध्यापिका पूजा निरंजन को गैर हाजिर पाया गया और तहकीकात करने पर जानकारी हुई कि स्कूल बिना आये ही पूजा निरंजन को वेतन बड़े ही आसानी से मिल जाता है।स्कूलीजनों द्वारा जानकारी करने पर, ड्यूटी न करने की जानकारी मिली।
मौके पर मौजूद सहायक अध्यापिका ज्योति पाण्डेय द्वारा बड़े ही सहमे हुए अंदाज में बताया गया कि गैरहाजिर रहने वाली पूजा निरंजन अपना आवेदन-पत्र बिना तारीख के रखवाती हैं और मुझे कहा जाता है कि कोई जॉच करने आये तो, वर्तमान की तारीख डालकर छुट्टी का अवकाष/प्रार्थना-पत्र पेष कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के निकट के स्कूल पर इस तरह की स्थिति पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल को प्राथमिक विद्यालय सहिजनखुर्द परिसर में तलब किया और अनुपस्थित रहने वाले अषोक कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही व कूट रचना करके उपस्थिति बनाकर वेतन लेने वाली पूजा निरंजन को तत्काल निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रचलित करने के निर्देष दियें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रसोइयां शिवकुमार, गीत व कौषल्या को को उपस्थित पाया, मगर एलपीजी गैस के बजाय भोजन लकड़ी पर बनते पाया।
रसोइया द्वारा बताया गया कि गैस सिलेण्डर प्रधान भरवाने ले गये है।जिलाधिकारी ने परिसर के साफ-सफाई का निरीक्षण करके जहॉ संतोष व्यक्त किया, वहीं शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने और हैण्डपम्प की खराब स्थिति पाये जाने पर ग्राम प्रधान को तलब करते हुए शौचालय में पानी की व्यवस्था व हैण्डपम्प को दुरूष्त कराने के निर्देष दियें।जिलाधिकारी ने उपस्थि्ित अध्यापक व शिक्षामित्रों व उपस्थिति बच्चों की फोटोग्राफी खुद की और गुणवत्तापूर्ण षिक्षा का परीक्षण बच्चों से बातचीत करते हुए की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।