केंद्र सरकार के आदेश का पालन करते हुए धंगड़ जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने का नया शासनादेश जारी करे राज्य सरकार –

सोनभद्र।
आज आदिवासी जागरूकता महासभा एवं धांगर महासभा के प्रवक्ता जितेन्द्र लकड़ा एवं मुकेश मिंज ने सदर एसडीएम -रावर्ट्सगंज यमुनाधर चौहान से 4 दिसंबर को अख़बार में छपे धंगड़ जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के विषय में स्पष्ट करने हेतु मुलाक़ात की और कहा कि आपके उपस्थिति में धांगर समुदाय को 10 मई 2019 को शासनादेश देते हुए कहा गया कि अब धंगड़ जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी होगा l तो सदर एसडीएम ने कहा कि धंगड़ जाति का जाति प्रमाण पत्र अंग्रेजी में जारी होगा तो जितेन्द्र लकड़ा ने कहा कि अभी भी *NIC* की वेबसाइड में अंग्रेजी में *DHANGAR* और हिंदी में *धनगर* ही दिखा रहा है तो फिर इस स्थिति में हम कैसे स्पष्ट करें कि ये DHANGAR को *धंगड़* जाति के नाम से ही अनुसूचित जाति का प्रमाण -पत्र जारी किया जायेगा l और आगे बात करते हुए कहा कि जब तक NIC की वेबसाइड में हिंदी में धंगड़ नहीं हो जाता धंगड़/धांगर समाज जाति प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं करेगा और राज्य सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट के अवमानना में कोर्ट में याचिका दायर करेगा l
जिसमें एसडीएम ने इस विषय में अनभिज्ञता जताते हुए तहसीलदार से मिलने की बात कही l

Translate »