ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
युवक मंगल दाल सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय व लीलामय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ घोरावल ब्लॉक ग्राम सरौली, डीह बाबा प्रांगण में चल रही सप्तदिवसीय कथा के विश्राम दिवस की संध्या कालीन कथा में भगवान श्री कृष्ण जी के अन्य समस्त विवाहों की कथा सुनाई गई जिसमें कथा व्यास बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी जी ने बताया कि भगवान ने भौमासुर के बंदीगृह में बंद समस्त कन्याओं को छुड़ाया एवं भौमासुर का वध कर दिया। कन्याओं को कहा कि आप सभी अपने घर लौट जाओ परंतु उन कन्याओं ने कहा कि प्रभु घर जाने से अच्छा तो यह है कि हम सभी अपने प्राणों का परित्याग कर दें क्योंकि हमारा समाज आज भी किसी ऐसी कन्या को नहीं स्वीकार करता जिसका अपहरण हो गया हो चाहे वो कन्या पवित्र हो या नहीं अतः सबके प्राणों की रक्षा करने के लिए सोलह हजार एक सौ कन्याओं से विवाह किया और इसप्रकार प्रभु श्री कृष्ण जी के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह हुए जिनमें से आठ पटरानियां थीं व बाकी सभी रानियां थीं। श्री कृष्ण जी व माता जाम्बवती ने संतान की प्राप्ति के लिए उपमन्यु ऋषि के कहने पर भगवान शिव जी व माता अम्बे की पूजा व स्तुति की जिससे भगवान अर्धनारीश्वर स्वरूप में प्रकट हुए और पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया। झांकी के माध्यम से अर्धनारीश्वर भगवान की झांकी दिखाई गई जिसे देख सब मंत्रमुग्ध हो गए। सुदामा चरित्र की कथा सुन कर और सुदामा जी का प्रभु के लिए प्रेम देख कर सबके नेत्र अश्रुपूरित हो गए। प्रभु श्री कृष्ण जी व सुदामा जी की मित्रता देख कर सभी भाव विभोर हो गए। राजा परीक्षित जी के मोक्ष की कथा पर भागवत कथा विश्राम हुई।कथा विश्राम के पश्चात हवन व भंडारे का आयोजन भी संगठन के द्वारा किया गया।कोटा राजस्थान से पधारे हुए लीला व्यास ज्ञानेश जी ने बच्चियों के प्रोत्साहन के लिए प्रशंशा पत्र का वितरण किया व साथ ही साथ युवक मंगल दल द्वारा भी सबको प्रशस्ति पत्र भेंट कर बालिकाओं के व समस्त युवा वर्ग को सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासन की तरफ से थानाध्यक्ष कर्मा संतोष कुमार सिंह,संरक्षक व जिलापंचायत सदस्य राजकुमार यादव,चन्द्रकान्त तिवारी,ग्राम प्रधान सीमा ने संयुक्त रूप से लीला झांकी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर रामायण यादव,प्रेमनाथ,नीतीश कुमार चतुर्वेदी,सौरभ भारद्वाज,दीपेंद्र,अजीत पटेल,राहुल यादव,आलोक मिश्रा,संतोष तिवारी,रोहित चौहान,संदीप जायसवाल,हिमांशु,संजय मिश्रा,रघुनाथ पटेल,छविनाथ पटेल,रजनीश कुमार पाण्डेय, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।