मिर्जापुर।अन्तर्जनपदीय चोरो/नकबजनो के गिरोह की गिरफ्तारी व चोरी किये हुए 03 अदद जनरेटर व चोरी के सामान का बिक्री व एक स्कार्पियो की बरामदगी*
दिनांक 08.12.2019 को जनपद मे अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत
प्रभारी निरीक्षक कछवाँ मनोज कुमार सिंह की टीम मय हमराह उ0नि0 ओमप्रकाश पाल, उ0नि0 सुरेश पाण्ड़ेय, एंव उ0नि0 रमेश सिंह आरक्षी अरबिन्द यादव आरक्षी सौरभ यादव द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग -02 पर स्थित कटका पड़ाव से चौरी भदोही जाने वाले मार्ग पर स्थित श्री हनुमान जी की मंदिर पर स्कार्पियो नं0 DD 3 C 2914 के साथ तीन अभियुक्त (1) मोहम्मद आजम पुत्र मोहमम्द निजामुद्दीन (2) मोहम्मद आशिफ पुत्र मोहम्मद निजाम (3) नीरज मौर्या पुत्र कैलाश मौर्या समस्त निवासीगण अमवा माफी थाना गोपीगंज जनपद भदोही चोरी के कब्जे से 03 अदद जनरेटर जिसे जनपद भदोही के अलग अलग स्थानो से चुराया गया था को बेचने की तैयारी के समय मौके पर ही पकड लिया गया और पुछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र में पिछले लगभग एक माह से चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सामान के विक्री के कुल 2500 रू0 बरामद किया गया। थाना कछवाँ के अलावा चुनार व मीरजापुर में चोरी की घटनाए कारित करना स्वीकार किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी उक्त बरामदगी की जनता द्वारा प्रशन्सा की जा रही है। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय मु0अ0सं0 201/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
(1) मोहम्मद आजम पुत्र मोहमम्द निजामुद्दीन निवासी अमवा माफी थाना गोपीगंज जनपद भदोही
(2) मोहम्मद आशिफ पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी अमवा माफी थाना गोपीगंज जनपद भदोही
(3) नीरज मौर्या पुत्र कैलाश मौर्या निवासी अमवा माफी थाना गोपीगंज जनपद भदोही
*विवरण बरामदगी-*
(1) तीन अदद जनरेटर सेट कीमती 2 लाख 10 हजार
(2) एक अदद स्कार्पियों गाडी
(3) चोरी किये हुए सामान के विक्री 2500रू0 नगद
*गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम-*
1. मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
2. उ0नि0 ओमप्रकाश पाल थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
3. उ0नि0 सुरेश पाण्ड़ेय थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
4. उ0नि0 रमेश सिंह थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
5. का0 अरबिन्द यादव थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
6. का0 सौरभ यादव थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
नोट- जनपद भदोही से अभियुक्तगणो के अपराधीक इतिहास की जानकारी की जा रही है।