
चोपन/सोनभद्र- उन्नाव रेप पीड़ित महिला की बलात्कारी दबंगो द्वारा जलाने जाने से हुई दर्दनाक मौत उसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 07/12/2019 की शाम चोपन में भी विरोध प्रदर्शन के साथ गुस्सा देखने को मिला । स्थानीय नगर के चोपन बैरियर पर सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होकर पहले तो रेप पीड़ित महिला के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इसके बाद कैंडल जलाकर इस हृदयविदारक अपराध के प्रति अपना विरोध भी दर्ज कराया ।
इस मौके पर उपस्थित निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के प्रति बढ़ता अपराध और और बलात्कार के बाद उन्हें जलाकर मार दिए जाने की घटना बेहद चिंताजनक है । इसके बाद उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य यह भी है कि महिलाओं के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अब हम सब चुप बैठने वाले नही ।
इसी क्रम में श्यामचरण गिरी ने कहा कि महिलाओं के साथ ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने के लिए ऐसा संघर्ष होता रहेगा ।
वही इस विरोध प्रदर्शन में नगर के संभ्रांत लोगो के साथ निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द, ग्राम प्रधान चोपन विष्णुकांत , संतोष साहनी , राजनारायण निषाद ,एडवोकेट अमित सिंह, अमलेश सोनकर, दीपक साहनी, श्यामचरण गिरी , दया साहनी , महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ,त्रिलोकी , धरमु , प्रेमलाल , विवेक यादव , छात्र नेता करण दुबे ,सतीश यादव , कुणाल श्रीवास्तव , राजेश चौधरी , सुशील साहनी , आलोक गौतम , राजकुमार,सोनू,सुल्तान कुरैशी सहित सैकड़ो लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal