समर जायसवाल –

बच्चों को लेने ससुराल पहुँचा पति बच्चों को जबरन ले जाने से मना करने पर पत्नी को पीटा दिया तीन तलाक।
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है।एक शौहर द्वारा अपने बीबी को आज तीन तलाक देने पर पीड़िता कोतवाली पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है।
दिघुल निवासिनी एक पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में यह आरोप लगाया है कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार तकरीबन करीब 9 वर्ष पूर्व
दिघुल निवासी एक युवक के साथ हुआ था । उसके पति से पीड़िता के दो बच्चे है।जो क्रमशः 3 व 5 वर्ष के है।पीड़िता ने दिए तहरीर में यह अवगत कराया है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और 4 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे उसके मायके पहुँच कर दोनों बच्चों को जबरन ले जाने लगा मना करने पर उसे मारा पीटा और कहा कि तुम मेरी पत्नी नही हो और मैं तुम्हे तलाक देता हूं यह कहते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया।जिसकी सूचना तत्काल 112 डायल पुलिस को दी थी।
पीड़िता ने आज कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal