
अनपरा सोनभद्र।आज अनपरा परियोजना गेट परियोजना पर संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा दौरा करके जीपीएफ ,सीपीएफ मुद्दे पर शासन द्वारा वार्ता के संबंध में बैठक की गई तथा तमाम बातों को सदस्यो को सूचित किया गया। सैकडों की संख्या में सभी संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता अभियंता संघ के अध्यक्ष जी के मिश्रा तथा संचालन सीटू के विशम्भर सिंह ने किया। सभा मे कर्मचारी संघ के अजय जी, बिजली मजदूर संघ के विजय शंकर तिवारी, हाइड्रो इलेक्ट्रिक के कार्यवाहक अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी तथा जेई संगठन के हरिशंकर चौधरी, अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव रोहित राय, आलोक सिन्हा, ताप विद्युत मजदूर के शारदा प्रसाद, गुलाब शंकर सिंह, आईटीआई के रविन्द्र जायसवाल, विवेक कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, विवेक सिंह, गुलाब सिंह, सत्यम यादव आदि उपस्थित रहे एवं सभा को संबोधित करते हुए प्रकरण के बारे में सभी को अवगत कराया।
सभा मे केंद्रीय कार्यकारिणी की टीम में अभियंता संघ ओबरा पिपरी के क्षेत्रीय सचिव इं अदालत वर्मा भी उपस्थित है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal