ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय इलाके में आज देर शांंम थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व पीएसी बल के साथ आगामी 6 दिसंबर के मध्ये नजर इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया कि आगामी 6 दिसंबर को आपस में भाई चारा बनाए रखेंगे व किसी भी तरह का कोई शौर्य दिवस या शोक दिवस नहीं मनाएंगे फ्लैग मार्च विंढमगंज थाने से होते हुए मेन रोड, श्री राम मंदिर ,हनुमान मंदिर, काली मंदिर, जामा मस्जिद ,कोन मोड़, बैंक रोड ,सब्जी गली ,बीआईपी गली के विभिन्न तिराहा व चौराहों पर एकत्रित लोगों को समझाते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी लोग इलाके में शांति व अमन चैन की व्यवस्था बनाए रखें तथा आपस में भाई-भाई की भावना के साथ रहे किसी भी तरह का किसी भी धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक व व्हाट्सएप पर या सार्वजनिक जगह पर कोई नहीं बोलेगा ताकि किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचे इस दौरान दरोगा रबिन्द्र प्रसाद, दीवान जी व पीएसी बल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal