करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के तिलौली कला नयी बस्ती में बुधवार की रात आठ बजे शराब पीने पिलाने को लेकर दो पक्षों में हुयी मारपीट मे इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार तिलौली कला के नयी बस्ती स्थित शराब की दूकान पर शराब के नशे मे और शराब पीने पीलाने को लेकर कुछ लोग वाद विवाद करने लगे।देखते ही देखते दो पक्षो के बीच लाठी चलने लगी।इसी मारपीट के दौरान तिलौली निवासी तनगू मुसहर पुत्र दादे 40 वर्ष को गंभीर चोट लगी वह मौके पर ही गिर पड़ा। आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक मारपीट कर रहे और लोग मौके से फरार हो गये। तनगू के परिवार तथा गांव के लोग घायल तनगू को अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान दो घंटे बाद उसकी मौत हो गयी।
सूचना पर सुबह पहुची करमा पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया तथा मृतक के भाई जगरनाथ पुत्र दादे की तहरीर पर पप्पू मुसहर,भूपेन्दर मुसहर तथा बुल्लू मुसहर पुत्रगण सुकालू मुसहर के बिरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव मे तथा अन्य सम्भावित स्थानों पर तलाश कर रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal