जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लापरवाह अधिकारियो की कसी नकेल
सोनभद्र।प्रातःकालीन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने लापरवाह अधिकारियो की कसी नकेल और समयबद्ध तरीके से कन्या सुमंगला की फीडिंग न होने और जिला प्रोबेषन अधिकारी द्वारा कार्य में समयबद्ध तरीके से रूचि न लेने यानी समन्वय के अभाव को देखते हुए अपर जिलाधिकारी कार्यालय से जिला प्रोबेशन अधिकारी को सम्बद्ध करते हुए कन्या सुमंगला योजना की प्रगति के निर्देश दियें। इसी प्रकार से उन्होंने निराश्रित गोवंषों को ओढ़ने की व्यवस्था कराने, आवारा/लावारिस गोवंषों को पकड़कर गोवंषों आश्रय स्थल में लाने के निर्देश दियें। परिषदीय व्यवस्था के सुधार के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए लापरवाह खण्ड शिक्षा अधिकारियों की नकेल कसने की ताकीद की। उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले क्लास टीचरों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी को सहेजते हुए कहा कि जहॉ एम्बुलेंंस देर से पहुंचने की वजह से होने वाली जनहानि के सम्बन्ध में पीडि़त परिवार से तहरीर दिलाकर एम्बुलेंस सेवा से जुड़ें गैर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाय। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को प्रधान मंत्री आवास यानी विकास कार्यों पर कड़ी निगाह रखने की ताकीद की वहीं अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह को जिले में अवैध खनन व परिवहन के सम्बन्ध में सम्बन्धितों की नकेल कसते हुए नियंत्रण रखने को कहा। बाल विकास एवं पोषाहार से जुड़ें पुष्टाहार के चोरी के मामले में दर्ज एफआईआर के अलावा सम्बन्धितों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के साथ ही प्रभावी पैरवी के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दियें। धान की खरीद की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश डिप्टी आरएमओ को देने के साथ ही समाज कल्याण के कार्यों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दियें। इस समीक्षा में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।