रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाने में बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस के मद्देनजर शांति व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के पंजीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि वह थाने के माध्यम या स्वम् ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं सभी का ऑनलाइन पंजीकरण कराना जरूरी है।
उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बताया कि 6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का जुलूस,सभा नही होगा सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। साथ ही साथ क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, गणेश शर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह, श्याम बिहारी जायसवाल बद्रीनाथ, ग्राम प्रधान जरहा श्री राम,रजमिलान जगन्नाथ, डोडहर भागीरथी , सिरसोती ब्रम्हानंद,अरविंद सिंह,यशवंत सिंह,जसवंत सिंह,विजय शंकर, सुरेंद्र अग्रहरि,लक्ष्मी कसेरा, सलीम, जलालुद्दीन, खलील अहमद, सलीम बाबा के साथ साथ काफी संख्या में सम्भ्रांत व्यक्ति शामिल रहे।