—अनिल बेदाग—
मुंबई : समाज में जनसंख्या नियंत्रण, क्लीन इंडिया का प्रमोशन और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश देती फिल्म ‘हम लेंगे मेक इन इंडिया का संकल्प’ के जरिए नवोदित अभिनेता का सिनेमाई डेब्यू हुआ। इस फिल्म में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। रवि सिंह कहते हैं कि ऑडिशन के जरिये ही मुझे यह फिल्म मिली जिसमे मेरा किरदार बेहद अहम था। दरअसल यह फ़िल्म समाज के लोगों को आइना दिखाती है। आज भी हमारे देश में काफी लोग अशिक्षित हैं।आज के युग में अच्छी पढ़ाई-लिखाई कर डिग्री हासिल करने का मकसद सिर्फ पैसा कमाना रह गया है। हमारे देश के गांव में शिक्षा को बढ़ावा देना, जनसंख्या वृद्धि पर काबू पाना और साफ़ सफाई रखना बहुत अनिवार्य है। यह फिल्म यही सिखाती है। रवि सिंह कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं।हैं.