अजय कुमार शर्मा
*सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे के कुशल मार्गदर्शन में यातायात पुलिस में तैनात सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने यातायात जागरूकता अभियान को भी आगे बढ़ाते हुए आज बिलौजी स्थित डिग्री कॉलेज मे 400 छात्र-छात्राओं व अध्यापकगढ़ की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी वह जागरूकता हेतु व्याख्यान दिया सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पहले हम स्वयं जागरूक बने फिर और लोगों को जागरूक करें यातायात नियमों का पालन करना आपके घर परिवार समाज में नियमों का प्रचार करना प्रत्येक नागरिक की
सुरक्षा और हित के लिए है सूबेदार अजय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु होने पर या बिना ड्राइविंग लाइसेंस होने पर वाहन चलाने गैर कानूनी अपराध है गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें या किस किस तरह से जान को जोखिम में डालने वाला है या समझाया गया है मोटरसाइकिल और स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट अवश्य बांधे व कार में अपने परिजन को बांधने के लिए कहे इसके अलावा शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाएं और स्पीडिंग नहीं करें सड़क पर चलते समय ओवरटेकिंग हुआ अंधे मोड़ को पार करते समय विशेष ध्यान रखें रात्रि के समय यदि इमरजेंसी है तब ही ड्राइविंग करें बरसात या कोहरे के मौसम में वाहन को नहीं चलाए बल्कि बस या ट्रेन इत्यादि पब्लिक वाहन का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद है
*उक्त कार्यवाही में उपस्थित यातायात सूबेदार अजय प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही*