
शक्तिनगर / सोनभद्र के नगवां ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह व उनके सहित चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना एनएच 75 पर परसवान बिजली सब स्टेशन के निकट आज सुबह 4 बजे हुई है। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। स्कॉर्पियो में कुल 5 लोग सवार थे। दुर्घटना में मौजूद स्कॉर्पियो में शक्तिनगर थाना अंतर्गत चिल्काटांड के विस्थापित परिवार के होनहार नवयुवक चित्तु रंजन गिरि जिनकी दुर्घटना में मौत हो गयी।

चित्तु रंजन गिरि आये दिन प्रदूषण समेत क्षेत्रवासियों और विस्थापितो की तमाम समस्याओं को अपने छोटे-छोटे कंधों पर लेकर अपने तरीके से लोगो को निज़ात दिलाने का प्रयास करते रहते थे। और अपने मित्रो और संबधियों से हाल समाचार लेते रहते थे। दुर्घटना में मृत होने के जानकारी शक्तिनगर में मिलते ही लोग घटना को नकारते रहे। इस दौरान मृतक चित्तु रंजन गिरि को देखने के लिए आशीष चौबे समेत खड़िया बाजार के व्यवसाई और चहेते बड़े भाई समेत कई लोग राबर्टसगंज पहुँचे। जहा यह दृश्य देख उनका कालेज फट सा गया। जिसके बाद चित्तु रंजन गिरि के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार के लिए शक्तिनगर ले आये। जहाँ चित्तु रंजन गिरि का पार्थिव शरीर आते ही लोगो के आँसू नही रुके। पार्थिव शरीर घर पहुचते ही पूरा गांव शोक की लहर दौर पड़ी गांव में सन्नाटा पसर गया। और सिर्फ रोने बिलकने की आवाज आ रही थी। इस दौरान वहाँ पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिसके बाद परिजनों द्वारा रिस्तेदारों के आने का इंतजार करते हुए। पार्थिव शरीर को एनटीपीसी के संजीवनी अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal