
अजय कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे के कुशल मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कराए जाने हेतु वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है 3 दिनों के भीतर वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए चालकों और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले चालकों के विरुद्ध 100 से अधिक चालान बनाए जा चुके हैं एसपी साहब के निर्देशानुसार

दिसंबर माह में प्रतिदिन सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएगा जिसके अंतर्गत संपूर्ण जिले में समस्त स्कूल और कॉलेजों में छात्र छात्राओं के बीच यातायात शिविर लगाए जाएंगे क्योंकि विगत समय में शहरी क्षेत्रों की तुलना ग्रामीण क्षेत्रों व सड़कों पर अधिक खतरनाक हुआ गंभीर सड़क हादसे हुए हैं जिनमें हमारे जिले के नागरिकों की असमय जान गंवाना पड़ा है इसलिए स्कूल कालेजों के साथ-साथ गांव गांव व कस्बों में जाकर जिला पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों से अवगत कराया जाएगा उक्त अभियान में डायल हंड्रेड एमपी ई काप एप्लीकेशन अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाओं से आम जनता को शुरू कराया जाएगा
*उक्त कार्यवाही में विशेष रूप से निरीक्षक आर एन आरमो सूबेदार अजय प्रताप सिंह एसआई कुंज लाल पटेल प्रधान आरक्षक विजय अग्निहोत्री आरक्षक विनय चौहान आरक्षक संजय यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal