*अप्रैल से नवंबर माह के निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन व प्रेषण*
वित्त वर्ष 2019-20 में नवंबर माह के अंत तक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने कोयला उत्पादन में 7 प्रतिशत और कोयला प्रेषण (डिस्पैच) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को 5 प्रतिशत अधिक कोयला सप्लाई किया है। चालू वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक कंपनी ने 69.93 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीएल द्वारा किए गए 65.63 मिलियन टन कोयला उत्पादन से लगभग 7 प्रतिशत अधिक है।
कोयला उत्पादन की तरह कोयला प्रेषण में भी कंपनी वर्तमान वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एनसीएल ने वित्त वर्ष 2019-20 में 30 नवंबर तक 70.13 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले कोयला प्रेषण में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गत वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक कंपनी ने 66.61 मिलियन कोयला प्रेषण किया था।
*बिजली घरों को कोयला सप्लाई 5 प्रतिशत बढ़ाई*
चालू वित्त वर्ष में 30 नवंबर तक एनसीएल ने अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को गत वित्त वर्ष की समान अवधि के मुक़ाबले लगभग 5 प्रतिशत अधिक कोयला सप्लाई की है। कंपनी ने 30 नवंबर तक बिजली घरों को 57.69 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की है, जबकि गत वित्त वर्ष में इस अवधि में कंपनी ने 54.97 मिलियन टन कोयला दिया था।
गौरतलब है कि एनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं कोयला प्रेषण के लक्ष्य दिए गए हैं। कंपनी ने 2018-19 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 101.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 101.60 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया था।