समर जायसवाल

मुस्लिम समुदाय में फैल रही बुराई व कुरीतियों को दूर करने के लिए ब्लाक स्तरीय बनी नई कमेटी
दुद्धी-सोनभद्र। मुस्लिम समाज मे फैल रही कुरीतियों व बुराइयों को दूर करने तथा सामाजिक सहयोग की दृष्टि से ब्लाक स्तरीय कमेटी “रजा मुस्लिम महासभा” का गठन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक कर किया जिसकी अध्यक्षता फतेहमुहम्मद खाँ ने की।आज दीघुल गाँव मे मुस्लिम समुदाय के लोगो की आवश्यक बैठक हुई जिसमें समाज मे फैल रही बुराई व कुरीतियों को दूर कर सामाजिक सहयोग करने की बात कही गयी। इस बैठक में ब्लाक स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया जो इस कमेटी के उद्देश्यों को पूरा कर सके।

उपस्थित लोगों ने “रजा मुस्लिम महासभा” नाम से कमेटी बनाने की आपसी सहमति दी जिसमे सर्व सम्मति से संरक्षक हाजी जियारत अली निमियाडीह, फतेहमुहम्मद खान दुद्धी, सदर अली मुहम्मद सेराजी,नायब सदर हफीजुदीन अंसारी निमियाडीह,हाफिज अबरार अहमद टेढ़ा, कोषाध्यक्ष मेराज अहमद दुद्धी,जनरल सेकेटरी मुहम्मद वैश खलीफा को बनाया गया।नव गठित कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने कर्त्तव्य व कार्यों को पूरी लगनता से करने की बात कही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal