सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 1लीटर दूध का मामला सुर्खियों में आया

डाला गिरीश तिवारी

डाला | सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में बुद्धवार को 1 लीटर दूध मे डेढ़ बाल्टी पानी मिलाकर पिलाए जाने के मामले में गुरुवार को जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी ने बिद्यालय का निरिक्षण कर दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही, जिससे भविष्य मे घटना की पुनरावृत्ति ना हो|जानकारी के अनुसार बुद्धवार को स्कुल मे मौजूद 81 बच्चों मे प्रत्येक बच्चों को 150 एमएल दूध एमडीएम के तहत पिलाया जाना था,परन्तु विद्यालय प्रभारी के लापरवाही के कारण एक लीटर दूध को डेढ़ बाल्टी पानी मिलाकर सभी स्कुल मे मौजूद बच्चों को सफेद दुधिया पानी पीला दिया,जिससे पूरे जिले मे हडकम्प मच गया,बुद्धवार की घटना क्रम की जॉच के करने आए खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार राय ने बताया की स्कुल के एक शिक्षामित्र को प्राथमिक जॉच के दौरान स्कुल से हटाकर अन्यत्र पूर्व के तैनात स्कुल पर भेज दिया गया है|गुरुवार के दिन बिद्यालय 61 बच्चे मौजूद रहे, विद्यालय के पठन पाठन का कार्य एक शिक्षामित्र के सहारे चलता रहा|जॉच करने आए शिक्षा अधिकारीयों ने स्वीकारा की मौजूद शिक्षको से गलती हुई है जिस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी| इस प्रकरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने बताया की विद्यालय में जाकर सभी तथ्यों की जांच की और बिद्यालय में बच्चों को दूध पिलाने में अनियमितता पाई गई है जिसकी मैं स्वंम जांच कर रहा हूं ,बच्चों को दुधिया पानी पिलाए जाने के मामले में जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी ।

Translate »