खून की कमी से हो रही है मौत अस्पताल नही जा रहे है मरीज
म्योरपुर ब्लॉक के बेलहत्थी में हो चुकी है तीन माह में 14 मौत
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से 40 किमी दूर अति पिछड़ा ग्राम पंचायत बेल्हात्थी में स्वास्थ्य विभाग ने मंलवार को स्वाथ्य शिविर का आयोजन कर 80 मरीजो की जांच की और 55 लोगो के मलेरिया,39 लोगो का टाइफाइड ,और 26 लोगो का हीमोग्लोबिन का नमूना लिया है।जिसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार की शाम तक आने वाली है। स्वास्थ्य जांच में पाया गया कि अधिकतर बचो में खून की कमी हो जा रही है।और मरीजो के परिजन आर्थिक कमी के अभाव में अस्पताल नही जा रहे है।म्योरपुर सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज अबेद्दीन ने बताया कि कोडरा,रजनी कोडरी,जोगिडीऔर बेल्हात्थी में स्वास्थ्य कैम्प लगा कर मरीजो की जांच कर दवा वितरित किया गया साथ ही क्लोरीन की गोली दी गयी है जिसे वे पानी को रोग जनित कीटाणुओं से बचा सके। डॉ आबेदीन का कहना है कि गांव में डेढ़ वर्षीय, लालचंद, 2 वर्षीय देवेन्द्र, 1 वर्षीय दीपक खून की कमी और कुपोषण के शिकार है।इनके पिता को पर्सनल रूप से जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी और मरीजो को रेफर किया लेकिन लोग अस्पताल ले जाने को तैयार नही हो रहे है।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग करे तो क्या करे। बताया कि गाँव मे आशा ए एन एम को भी समझाने के लिए घर घर भेजा गया पर लोग गाँव मे लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प में भी नही आते है। जांच टीम में डॉ शिशिर श्रीवास्तव,डॉ पी एन सिंह ,डॉ लाल जी ,डॉ आत्म शील सहित एल टी और नर्स शामिल रहे।