संविधान की आत्मा को मार रही आरएसएस-भाजपा -दिनकर

ऽ वनाधिकार पर दुद्धी में हुआ ‘जन संवाद‘,
ऽ हर धर तक पहुंचेगा वनाधिकार का लाभ

दुद्धी सोनभद्र, 26 नवम्बर 2019, संविधान में मिले सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय पर लगातार हमला कर आरएसएस-भाजपा उसकी आत्मा को मार रही है। असहमति को कुचलकर विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है, उपासना व श्रद्धा की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है, समता के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है और व्यक्ति की गरिमा की रक्षा की जगह उसे खत्म किया जा रहा है। भाजपा-आरएसएस का दर्षन और नीतियां देष की एकता और अखण्डता को नुकसान पहुंचा रही है और आर्थिक नीतियां हमारी सम्प्रभुता को खत्म कर रही है। इसलिए इस समय देष के संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए खड़ा होना देष के हर नागरिक का कर्तव्य है। यह बातें आज संविधान दिवस पर दुद्धी क्रिकेट मैदान पर मजदूर किसान मंच द्वारा आयोजित जन संवाद में स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर ने कहीं। जन संवाद की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख जग नरायन गोंड़ ने और संचालन पूर्व बीडीसी रामदास गोंड़ ने किया। जन संवाद में प्रस्ताव लेकर मुरता के प्रधान चंद्रदेव गोड़ को एक हत्यारोपी की षिकायत पर प्रधान पद का चार्ज न देने की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रषासन से उन्हें तत्काल प्रधान पद का चार्ज देने की मांग की गयी।
जनसंवाद को सम्बोधित करते हुए युवा मंच के संयोजक राजेष सचान ने कहा कि आरएसएस-भाजपा आदिवासी विरोधी है। जिन प्रदेषों में इनकी सरकारें रही वहां आमतौर पर वनाधिकार कानून को लागू नहीं किया गया। उ0 प्र0 में भी योगी सरकार की इच्छा के विरूद्ध न्यायालय से जीत कर वनाधिकार कानून का पुनः परीक्षण चालू कराया गया है। जन संवाद में विभिन्न गांवों से आयी रिपोर्ट के अनुसार यह तथ्य सामने आया कि प्रषासन जमीनीस्तर पर एक बार फिर वनाधिकार कानून को विफल करने में लगा है। इसलिए गांव में मजदूर किसान मंच की निगरानी समिति का गठन किया जायेगा और हर हाल में वनाधिकार कानून के तहत जमीन पर अधिकार दिलाया जायेगा।
सम्मेलन में दर्जनों गांव से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन को कृपाषंकर पनिका, मुरता प्रधान चंद्रदेव गोंड़, सरडीहा प्रधान प्रतिनिधि रामधनी, विजय बैगा, शंकर खरवार, भगवान सिंह गोंड़, रामफल गोंड़, भकोसन पनिका, प्रधान विध्वंस घसिया, मोहर शाह, राम चंद्र गोड़, रऊफ अहमद आदि लोगों ने अपने विचार रखे।

Translate »