
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड के निदेशक वाणिज्य ओ पी दीक्षित ने रेड सेल डिस्कॉम का कार्यभार तेज तर्रार सहायक अभियन्ता विमलेश सिंह को सौंपी
सोनभद्र।पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड के निदेशक वाणिज्य ओ पी दीक्षित ने रेड सेल डिस्कॉम का कार्यभार तेज तर्रार सहायक अभियन्ता विमलेश सिंह को सौपते ही चोरी कर रहे विधुत उपभोक्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है। पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधीन जिलों का रेड सेल का दायित्व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड के निदेश वाणिज्य ओ पी दीक्षित द्वारा विमलेश सिंह सौपते ही ।अपने प्रखर विद्वता से सोनभद्र जनपद में कार्य कुशलता से पहचान बनाने वाले विमलेश सिंह ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुये कहा कि रेड सेल डिस्कॉम के दायित्व को निर्वहन करते हुऐ किसी विधुत उपभोक्ता को चाहे वह बड़ा बकाये दार हो या मीटर पास कर विधुत चोरी कर रहा हो अबैध कनेक्श लिया हो वह सभी हमारे रडार पर है कभी भी विजलेंश टीम के साथ छापेमारी कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal