विद्यार्थियों हेतु आयोजित छ: दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में 985 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत छ: दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ प्रथम दिन कर्मचारी विकास केंद्र में महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर व साँई महाविद्यालय बैढ़न, सिंगरौली के विद्यार्थियों हेतु किया गया था जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक रिहंद बालाजी आयंगर ने परंपरागत ढंग से किया था। कार्यशाला में कुल 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। छ: दिवसीय कार्यशाला के दौरान कुल 985 विद्यार्थियों ने भाग लेकर लाभ उठाया।व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन दूसरे दिन राजकीय आई टी आई, नक्टू में किया गया जिसमे 100 विद्यार्थियों ने भाग लेकर कार्यशाला का लाभ उठाया। तीसरे दिन का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज चपकी, बभनी में किया गया जिसमे कुल 150 विद्यार्थी सम्मलित हुए । चौथे दिन का आयोजन मध्य प्रदेश प्रांत के सिंगरौली जनपद परिक्षेत्र स्थित जूनियर हाई स्कूल करौटी में किया गया जिसमें कुल 190 विध्यार्थियों ने भाग लिया। पाचवें दिन का आयोजन भी सिंगरौली जनपद के जूनियर हाई स्कूल गोभा में सम्पन्न किया गया। इस कार्यशाला मे कुल 235 विद्यार्थियों ने लाभ उठाया । कार्यशाला का समापन छठवें दिन जीआईसी चरगोड़ा में किया गया जिसमे कुल 250 विद्यार्थियों ने भाग लेकर व्यक्तित्व विकास के संदर्भ में विशेष नुस्खे सीखे ।उक्त छ: दिवसीय कार्यशाला में मानव अध्ययन केंद्र उड़ीसा से आई हुई द्वय वक्ता कीर्ति व सुष्मिता ने अपने-अपने वक्तव्य के जरिये विद्यार्थियों को जीवनपथ पर आगे बढ़ने के बावत विस्तार पूर्वक जानकारियाँ दी ।

Translate »