ओबरा, सोनभद्र, 21 नवम्बर 2019 ।भारत सरकार द्वारा 2014 में पथ विक्रेताओं के जीविका संरक्षण के लिए बनाएं कानून को ओबरा नगर पंचायत में लागू कराने और तत्काल प्रभाव से नियमावली के अनुरूप कमेटी का गठन करने, पटरी दुकानदारों व फेरी वालों का पंजीकरण प्रारम्भ करने और इस कानून के तहत प्राप्त होने वाले बीमा सहित अन्य लाभ प्रदान कराने तथा जब तक यह प्रक्रिया नहीं पूरी होती तब तक पटरी दुकानदारों के हर प्रकार के उत्पीड़न व बेदखली पर कड़ाई से रोक लगाने की मांगें आज स्वराज अभियान के प्रतिनिधिमण्ड़ल ने पटरी दुकानदार समिति के अध्यक्ष अमल मिश्रा के नेतृत्व में अधिषासी अधिकारी ओबरा को दिए पत्रक में उठाई।
इस मौके पर मौजूद स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर ने कहा कि 2014 को संसद से पारित इस कानून व इसके आधार पर 2017 में उ0 प्र0 सरकार द्वारा बनी नियमावली के बावजूद इस कानून का सोनभद्र में अनुपालन न होना दुखद है। उन्होंने कहा कि बेहद गरीब और बेरोजगार नौजवान पटरी पर दुकान लगाकर व फेरी करके किसी तरह अपनी आजीविका चलाते है। जिन्हें आए दिन ओबरा शहर में अवैध अतिक्रमण के नाम पर पुलिस, प्रषासन व नगर पंचायत द्वारा उत्पीड़ित किया जाता है। इस उत्पीड़न पर रोक के लिए ही यह कानून बनाया गया था। यदि इसका अनुपालन हो तो बाजार में व्याप्त अराजकता पर भी रोक लगेगी और उत्पीड़न के कारण पैदा हो रहे सामाजिक तनाव को भी कम किया जा सकेगा। पटरी दुकानदार संघ के अध्यक्ष अमल मिश्रा ने कहा कि अधिषासी अधिकारी को दिए पत्रक पर हस्ताक्षर कराएं जायेंगे और शीध्र ही डीएम से मिलकर उन्हें भी इसके बारें में बताया जायेगा। प्रतिनिधिमण्ड़ल में स्वराज अभियान नेता राहुल यादव, सुषील यादव, चंद्रषेखर पाठक व तीरथराज यादव शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal