प्रयागराज -लव कुश शर्माहडिया थाना क्षेत्र के जगुआ शोधा गांव में अज्ञात कारणों से रखें पराली में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि ग्रामीण उसको बुझाने में असमर्थ हो गए। वहीं आग ने इकट्ठे पराली को जलाकर राख कर दिया। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर लगभग 2:00 बजे जगुआ सोधा गांव निवासी रामजियावन बिन्द जिनका पराली घर के पास में इकट्ठा करके रखा हुआ था। अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई।पराली में लगे आग को देखकर उपस्थित लोगों ने शोर मचाया। वहीं शोर गुल सुन ग्रामीण इकट्ठा होकर आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वही आग ने लगभग 3 बीघे का इकट्ठा पराली को जलाकर राख कर दिया। किसान रामजियावन बिन्द जलती हुए पराली को देखकर सर पर हाथ रख कर बैठ गये और रोते हुए कहा कि अब पाले हुए मवेशियों को चारा कहा से खिलाऊंगा।वही ग्रामीणो द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने की कोशिश किये लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई।पराली में लगे आग को देखकर उपस्थित लोगों ने शोर मचाया। वहीं शोर गुल सुन ग्रामीण इकट्ठा होकर आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वही आग ने लगभग 3 बीघे का इकट्ठा पराली को जलाकर राख कर दिया। किसान रामजियावन बिन्द जलती हुए पराली को देखकर सर पर हाथ रख कर बैठ गये और रोते हुए कहा कि अब पाले हुए मवेशियों को चारा कहा से खिलाऊंगा।वही ग्रामीणो द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देने की कोशिश किये लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					