जागृति महिला समिति ने डॉ॰ अंबेडकर विद्यालय जवाहरनगर में दिया कंप्यूटर

बीना सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र की जागृति महिला समिति ने विद्यार्थियों की कंप्यूटर की पढ़ाई में मदद की है। समिति की अध्यक्षा श्रीमती कंचन बाला सिंह के नेतृत्व में समिति की टीम ने डॉ॰ अंबेडकर विद्यालय, जवाहरनगर में एक कंप्यूटर एवं प्रिंटर दिया है।

स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि आज के युग में जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है। कंप्यूटर के ज्ञान की कमी से जीवन में कई सुनहरे अवसर हाथ से छूट जाते हैं। साथ ही, उन्होंने विश्वास जताया कि जागृति महिला समिति की इस कोशिश से विद्यार्थियों को आधुनिक जीवन की बहुमूल्य जरूरत कंप्यूटर ज्ञान को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

स्कूल में में नया कंप्यूटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय प्रबंधन ने जागृति महिला समिति के इस सहयोग का आभार जताया।

कार्यक्रम के आयोजन में जागृति महिला समिति की श्रीमती रीता तिवारी, श्रीमती संगीता कुमार एवं श्रीमती शशिकला यादव सहित समिति की अन्य सदस्याओं ने सहयोग लिया।

Translate »