ओबरा(सोनभद्र) ।मंगलवार सुबह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्र छात्राओं ने छात्र संघ भवन पर शोक सभा का आयोजन किया। बता दें कि एक दिन पूर्व बीते सोमवार को डाला बारी वैष्णो मंदिर के समीप ट्रेलर और मोटर साईकिल की टक्कर हुई जिसमें बाइकसवार 20 वर्षीय अभिलेश कुमार पुत्र नर्वदेश्वर प्रसाद निवासी प्रीत नगर चोपन की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। अभिलेष कुमार जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थान कहे जाने वाले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा का बीoएo प्रथम वर्ष का एक पढ़ाकू छात्र था। दुर्घटना की सूचना जैसे ही छात्र छात्राओं को मिली वैसे ही सभी का हृदय शोक से भर गया। मृत्यु की खबर सुन कर जब छात्र नेता अभिषेक सेठ, छात्र नेता रवि प्रकाश पाण्डेय और छात्र संघ कला संकाय अध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय मृतक के घर उनके परिजनों का हाल लेने पहुंचे तो पता चला कि अभिलेश यहां अपने दादा दादी के साथ अकेले रहता था उसके माता पिता और भाई मुंबई में रहते हैं। सोमवार को अभिलेश अपने चोपन स्थित आवास के निर्माण कार्य हेतु डाला गिट्टी लेने हेतु जा रहा था कि तभी वैष्णो मंदिर पार करते ही अभिलेश एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गया। स्थानीय पुलिस द्वारा उसे तत्काल चोपन सामुदायिक अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां मौत से लड़ते हुए अभिलेश ने अपनी आखिरी सांसें ली। छात्र छात्राओं ने अपने छात्र भाई अभिलेश की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोक सभा का आयोजन कर अभिलेश की खुशमिजाजी,अच्छे व्यवहार और भाईचारे को याद किया और ईश्वर से अभिलेश की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की। इस दौरान छात्र नेता राका यादव, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु यादव, छात्र नेत्री सिमरन जायसवाल, छात्र नेता किशन मोदनवाल, वैभव सिंह, आशीष अग्रहरी, महेश यादव, रमेश यादव, सचिन कुमार, किशन, शुभम सिंह, मनोज मिश्रा, अमित कुमार, आरिफ़, अमन, छात्र नेत्री संजना जायसवाल, शिप्रा कुमारी, रिया कुमारी, साहीन, शबनम कुमारी, शिवानी दूबे, फलक, शिवानी सिंह, अनिशा कुमारी, साक्षी जायसवाल, श्रुति, रोमी सिंह, नैन्सी सरोज आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।