बिरहा मुकाबला सुनने जूटे हजारे लोग
म्योरपुर ब्लॉक के नगराज में आयोजित हुई गोबर्धन पूजा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के अति पिछड़े गांव नगराज में रविवार को गोबर्धन पूजा सेवा समिति द्वारा गोबर्धन पूजा और बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया।इस दौरान चंदौली से आये बाबा राजेन्द्र प्रसाद ने खौलते दूध में स्नान कर वहां उपस्थित सैकड़ो लोगो को आश्चर्य में डाल दिया। इस दौरान जल जंगल बचाने का आह्वान किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, युवा अधिवक्ता सत्यनारायन, बुद्धिनारायन ने कहा कि द्वापर युग मे भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोष्ठ और गुस्सा से वहां के रहवासियों को बचाने के लिए पर्वत को उठा कर इंद्र के घमंड को तोड़ा इससे एकता का संदेश दिया।
साथ ही कृष्ण ने जल जंगल बचाने के लिए सभी को संकल्पित कराया।गोबर्धन पूजा प्रकृति सरक्षण का संदेश देता है प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चंद यादव ने कहा कि इस दुरूह क्षेत्र में इस तरह का भब्य आयोजन यह दर्शाता है कि हम भारतीय आस्था और विश्वास पर जीने वाले लोग है,।रविवार की रात बिरहा गायको द्वारा दिलचस्प बिरहा मुकाबला सुनने दर्जनो गांव से हज़ारो लोग पहुचे।मौके मुख्य आयोजन कर्ता और समिति के अध्यक्ष प्रमोद , जिला पंचायत सदस्य केदार यादव, वासदेव, सुभाष, मेघनाथ, निर्मल यादव, राम आशीष ,अंजनी एडवोकेट, राम पाल ,जौहरी, आदि मैजुद रहे।