
सुबोध कुमार बने ‘मिस्टर एनसीएल’, अनूप कुमार ‘बेस्ट लिफ्टर’
*डॉ. नाहीद नसीम ने ‘स्ट्रांग वूमन’ और अरविंद कुपडे ने ‘स्ट्रांग मैन’ का ख़िताब जीता
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की 5वीं अंतर क्षेत्रीय वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। कंपनी के निगाही क्षेत्र ने लगातार पांचवी बार प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बीना क्षेत्र की टीम उपविजेता बनी। निगाही क्षेत्र के अंबेडकर भवन में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक एस. के. गोमस्ता, दुधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक बिपिन कुमार, एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) एस. एस. हसन, जेसीसी सदस्य मुन्नीलाल यादव एवं वरिष्ठ श्रमिक संघ प्रतिनिधि बलराम बेलवंशी, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह और एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य श्री शिवमुनि सिंह, खुशहाल सिंह, परचन प्रसाद एवं संजीव कौशल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने कहा कि एनसीएल द्वारा अपने प्रतिभाशाली कर्मचारियों को बेहतरीन खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने का ही नतीजा है कि कंपनी आज कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के साथ खेलों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। श्री ठाकुर ने प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें आगामी कोल इंडिया अंतर कंपनी वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की शुभकमनाएं दीं और अव्वल आने के लिए उनसे अभी से पूरे मनोयोग से प्रतियोगिता की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
शनिवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग के महिला एवं पुरुष वर्ग और वेट लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग के पुरुष वर्ग की कुल 35 स्पर्धाओं में एनसीएल के 09 कोयला क्षेत्रों, एनसीएल मुख्यालय, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) और केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) के 113 पुरुष एवं 14 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 127 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी स्पर्धाओं में सम्मिलित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सबसे अधिक 532 अंक अर्जित करके निगाही क्षेत्र प्रतियोगिता का चैंपियन बना, जबकि 371 अंकों के साथ बीना क्षेत्र दूसरे और 200 अंकों के साथ जयंत क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा।
अमलोरी क्षेत्र के श्री सुबोध कुमार ने ‘मिस्टर एनसीएल’ का खिताब जीता। ब्लॉक-बी क्षेत्र की डॉ. नाहीद नसीम एनसीएल की ‘स्ट्रांग वूमन’ बनी, जबकि बीना क्षेत्र के अरविंद कुपडे एनसीएल के ‘स्ट्रांग मैन’ बने। मुख्यालय के श्री अनूप कुमार एनसीएल के ‘बेस्ट लिफ्टर’ बने।
निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एस. के. गोमस्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया, जबकि स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती कविता गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के श्रमिक संघ प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और दर्शक उपस्थित थे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					