ओम प्रकाश रावत, विंढमगंज (सोनभद्र)
कचनरवा -विकास खंड चोपन के न्याय पंचायत कचनरवा स्थिति असनाबाध के क्रिस्ट ज्योति जूनियर हाई स्कूल के ग्राउंड में शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया मुख्य अतिथि कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से कोई अपनी पहचान बना सकता है और देश का नाम भी रोशन कर सकता है । खेल से टीम भावना एवम संघर्ष करने की सीख भी मिलती है । खेल के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए और नियमित विद्यालय जाना चाहिए। छात्र जीवन में खेल एक अहम रोल अदा करता है, क्योंकि खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। पर लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 व 400 मीटर दौड़, कबड्डी आदि खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता राकेश तिवारी , पत्रकार देव कुमार विश्वकर्मा , एनपीआरसी मनीष त्रिपाठी , एसएन गुप्ता,शिव कुमार विश्वकर्मा ,नीरज जायसवाल , आशुतोष विश्वकर्मा , हिमांशु कुमार, शांति एक्का , पूनम जायसवाल, मीरा,कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार, फादर ज्ञान प्रकाश, सिस्टर सीलवन्ती, अशोक यादव, आर पी गुप्ता , दिनेश कुमार त्रिलोकी गुप्ता,इंद्रेश सहित तमाम अध्यापक-अध्यापिका व छात्र-छात्राओं मौजूद थे ।