
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर गुरूद्वारा इण्टर मीडिएट कालेज प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 14 /11 /2019 से 16 /11 /2019 तक बाल मेला,विज्ञान प्रदर्शनी खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 14/ 11/ 2019 को बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया ।कार्यक्रम के उद्घाटन मे मां सरस्वती ,साहिब

श्री गुरु नानक देव जी व पं.जवाहर लाल नेहरू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजल्वित कर मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ ,विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ फूलचंद यादव , पूर्व आईजी बंसी लाल एव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अलीे द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।वही इस मौके पर बीजेपी प्रान्तीय सदस्य सुरेश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, इस्लामिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रियाज अहमद ,नजमुद्दीन इदरिशी, सभासद कुशल सिंह, मोमबहादुर, सभासद मुजीब आलम,व विद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक सिरमोर सिंह,उपप्रबंधक सतनाम सिंह ,अध्यक्ष सुलख्खन सिंह ,कोषाध्यक्ष पतविंदर सिंह, का.सदस्य जसविंदर सिंह, हसन सिंह,गुरूद्वारा इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डां मीरा सिंह ,गुरुद्वारा बाल विधालय की प्रधानाचार्या सुनीता बोहरा, गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रचना सूद, उपेन्दर सिंह कौर, सय्यदा सिद्दीकी, कय्यूम अहमद, ,व लिपिक जितेंद्र, कुशल सिहं सिंह इत्यादि अध्यापक अध्यापिका है तथा अभिभावक गण मौजूद थे।वही कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal