
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर चोपन स्थिति सोन नदी के पावन तट पर स्थित बाबा सोनेश्वर महादेव के प्रांगण में भव्य रुप से देव दीपावली मनाया गया। जहां सोमवार से ही चौबीस घंटे का अखंड हरिकिर्तन का आयोजन किया गया। जो मंगलवार को समाप्त हुआ। इस दौरान बाबा सोनेश्वर महादेव का श्रृंगार और दोपहर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समिति की तरफ से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 11हजार दीपों से सोनतट पर दीपदान किया गया। जिसमें काशी से आये विद्वान ब्राह्मणों द्वारा भव्य आरती के साथ ही मनमोहक आतिशबाजी से पूरा घाट भक्तिमय लग रहा था। गौरतलब है कि, सोन सेवा समिति द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसमें नगर सहीत आसपास के भारी संख्या में गणमान्य लोग पहुंच कर दीपदान मे शरीक होते हैं और आयोजन का लुत्फ उठाते हैं।
वहीं समिति से जुड़े सदस्य एक सप्ताह से लगातार आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। पूरे सोनेश्वर घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया है चारों तरफ लाईट झालर और माला फूल से घाट की सुंदरता में चार चांद लग गया है।वही ओबरा विधानसभा के विधायक संजीव गोड़ ने सोन घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान महोत्सव की शुरुआत की । वही विद्वान ब्राह्मणों ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ मंदिर के महंत पण्डित डा मंजू मोहन पाण्डेय ने भाजपा नेता राजा मिश्रा एवं संजीव तिवारी से पूजा कर कार्य का शुभारंभ किया इस अवसर पर ओबरा विधायक ने कहां की सोन नद के तट पर बसने से इसके पर्यटन विकाश की अपार सम्भावनाये है जिसको पुरा करने का काम योगी सरकार करेगी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे, ओबरा विधायक संजीव गोड़,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मानअली,नगरपंचायतअधिषासी अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह,मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल,बंटी सिंह,राकेश मोदनवाल,महेंद्र केशरीLT, अनीस अहमद, विकास चौबे,नेहाल अहमद ,रोशन सिंह वही आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र केशरी,उपाध्यक्ष मनीष तिवारी,सावित्री देवी ,महामंत्री अरविंद दुबे,हिमांशु गुप्ता, निर्मोल्य सिंह, पम्मी केशरी,प्रदीप गिरी,वही कुशल संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया और सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी व कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह अपनी पूरी फोर्स के साथ चाक चौबंद मे लगे हुए थे।
कार्यक्रम देखने आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती के पश्चात जब श्री राम के नारों का उद्घोष किया तो मानो अयोध्या की झलक दिखने लगी हो
बात करते हुए संयुक्त रूप से कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र केशरी एवं राजेश अग्रहरि ने बताया की यह गत छः वर्षो से अनवरत चल रहा आगे कार्यक्रम को और भी भब्य बनाने की पुर जोर कोशिश रहेगी जनपद में यह इस प्रकार का मुख्य मार्ग से लगा पहला स्थान है जहां इतने बड़े इसप्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा
अंत मे कहते हुए अपनी बातों का समापन किया कि कार्यक्रम को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी सफल बनाने में सहयोग किया मैं सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal