
मुन्ना लाल जायसवाल
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाखाड़ मे अलग अलग जगहों पर करेंट लगने से कु. रुबिना खातुन 7 वर्ष पुत्री मु. सहीद व सुशील यादव 12 वर्ष पुत्र सिकन्दर यादव दोनों निवासी बरवाखाड बूरी तरह से झुलस गये।सुचना होते ही परिजनों ने दोनों को इलाज हेतु कोन स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 2 बजे सुशील यादव अपने घर के पास स्थित नदी के किनारे शौच कर पानी छुने गया ही था कि गांव के ही कुछ लड़के लाईन से तार जोड़ कर नदी मे मछली मार रहे थे कि सुशील करेंट के चपेट मे आ गया, जिससे बेहोश हो गया, इसे देखते ही मछली पकड़ने वाले फरार हो गये। वही रुबीना अपने छत पर कपड़ा फैला रही थी कि छत के उपर से गयी हाईटेंशन तार से टच होते ही गिर पड़ी, दोनों के परिजन कोन स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे है।डाक्टर ने बताया कि दोनों कि स्थिति खतरे से बाहर है।वही मौके पर जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव समेत परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal