
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे) ।
विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य कर निदेशक ओ.पी.दीक्षित द्वारा सोमवार की सुबह अचानक से चोपन सब स्टेशन पे दौर हुआ।
इस दौरान विद्युत उपभोगताओं के लिए बकाए बिल जमा करने को लेकर कई सुविधाओ की जानकारी देते हुए बिजली बिल में ब्याजदर माफ करने की योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली बिल के बड़े बकायेदारों को बिल जमा करने में बड़ी राहत की योजनाएं चलाई गई है जिसके निमित 31 अक्टूबर 2019 तक के बिल में जुड़े सर चार्ज पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा।
जिसके लिए 11 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2019 तक पंजीकरण कराना होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोगताओं को अपने बकाए बिल का 5 प्रतिशत या न्यूनतम 15 रुपये माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा
एवं सहरी बकायेदारों को 12 किस्तों में ग्रामीण बकायेदारों को 24 किस्तों में बिल भुगतान करने की छूट दी गई है
जिसके साथ प्रत्येक माह का बिल जमा करना होगा अगर कोई उपभोगता किसी माह में बिल नही दिया तो उसे दूसरे माह में दो महीने का भुगतान करना होगा।
लगातार दो माह तक का बिल एवं माशिक क़िस्त जमा न करने पर उपभोगता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा।
उक्त जानकारी देने के बाद नगर में प्रचार गाड़ी को पूर्वांचल वाणिज्य निदेशक श्री दीक्षित द्वारा रवाना किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से उप खण्ड अधिकारी विवेक कुमार, स्थानीय अवर अभियंता ब्राम्हदत्त पटेल, डाला जेई अक्षय कुमार यादव, राजन सोनकर,जावेद,रामप्रवेश ,चंदू, दीना तिवारी, राजेश यादव,विपिन श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal