
शाहगंज।सोनभद्र- थाना क्षेत्र के बरवा गांव के पास सुबह बाईक और स्कार्पियों मे आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे बाईक पर सवार निवासी गुलजार पुत्र मुनौवर उम्र लगभग 16 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और अजय पुत्र बडक मौर्य उम्र 18 वर्ष चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने शाहगंज और राजगढ़ सम्पर्क को शव रखकर जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह कर्मा थाना क्षेत्र के उँचका गांव निवासी बाईक सवार घर का सामान लेने बरवा गांव में दुकान पर आऐ थे और सामान लेकर जैसे ही चन्द कदम दुर गए कि अन्धे मोड पर सामने से आ रही गाड़ी से भिंडत

हो गई और बाईक सवार की मौत हो गई और दुसरा घायल हो गया । मौके पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम को खुलवाया और गाड़ी के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मौके पर एसडीएम घोरावल, सीओ, इस्पेक्टर शाहगंज, चौकी इंचार्ज सहित कर्मा पुलिस मौके पर मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal