अनपरा सोनभद्र।विद्युत कर्मचारी सघर्ष समिति अनपरा द्वारा राज्य विधुत उत्पादन निगम अनपरा के मुख्य गेट पर योगिआदित्य सरकार के विरोध में धरना दे उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर एम्प्लॉईस ट्रस्ट में हुए कर्मचारियों के अरबों रुपए के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के निर्णय जहा स्वागत किया गया। वही यक्ष प्रश्न ये है कि लगभग 45000 कर्मचारियों का क्या होगा जिनकी भविष्य निधि की गाढ़ी कमाई गबन कर ली गयी है उनके समक्ष जीवन यापन का प्रश्न है। उनके बुढ़ापे के सहारे को लूट लिया गया है ।जिन्होने अपनी सारी जिन्दगी ईमानदारी से कम करते हुए प्रदेश सेवा में गुजार दी उनके सामने जीने मरने का प्रश्न हो गया है ।ये सारे कर्मचारी प्रदेश निधि है और उनकी जिन्दगी भर की कमाई को साजिशन लूट लिया गया ।2286 करोड़ का घोटाला अपने आप में बहतु कुछ कहता है । इतना बाड़ा घोटाला शीर्षस्थ अधिकारियों राजनेताओं के संरक्षण के बिना नहीं किया जा सकता है। विद्युत कर्मचारी सघर्ष समिति अनपरा द्वारा उन हजारों कर्मचारियों की तरफ से प्रबंधन को ज्ञापन दे निम्न मांगे मांग करते है। प्रत्येक अभियंता एवं कर्मचारियों द्वारा जी० पी० एफ० एवं सीपीएफ में जमा की जा रही धनराशि के
भुगतान की गारंटी शाशन द्वारा दी जाये ।जी0पी0एफ0 एकाउंट में फंसे2268 करोड़ रुपए की वापसी सुनिश्चित किया जाय।ट्रस्ट की धनराशि का भविष्य में सुरक्षित निवेश सुरक्षित किया जाय। प्रकरण पर माननीय उच्चतम /उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के देखरेख में निष्पक्ष जांच कराते हुए सभी दोशियों को सख्त सजा दी जाये तथा उनसे धनराशि की रिकबरी की जाये ।घोटाला अवधि के दौरान की ट्रस्ट सारी कार्यवाही तथा बजट और निवेश का लेखा जोखा पब्लिक में लाया जाए ।वर्तमान में ट्रस्ट को भंग करते हुए नये ट्रस्टीस का चुनाव कराया जाए। जी० पी० एफ० एवं सी०पी०एफ० फंडों में जमा धनराशि निवेशित धनराशि को ऑनलाइन वकया जाये ।नियमित रूप से ट्रस्ट की बैठक आहूत किया जाए तथा उसमे कर्मचारियों प्रतिदिन की उपस्थिती एवं सहमती सुनिश्चित किया जाए ।इस अवसर पर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध सभा मे सभा की अध्यक्षता अभियन्ता संघ के अध्यक्ष जी के मिश्रा, सहायक सचिव इं मणीन्द्र नाथ, क्षेत्रीय सचिव इं रोहित राय जीएम द ताप इं मनोज सचान, जीएम ब ताप इं दीपक कुमार, इं अरविंद कुमार, इं आर के गुप्ता तथा संचालन विशंभर सिंह एवं वक्तागण सुशील श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद, रामसागर सिंह, अजान बाबू सिंह, महेन्द्र यादव, विवेक कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, विनोद कुमारअभिषेक नारायण, अजय प्रताप गजानन श्रीवास्तव, शरद सिंह, दुष्यंत सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, अभिषेक बरनवाल इं बीर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।