सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण,आपत्तिजनक पोस्ट और पिक्चर समेत अन्य कमेंट को पोस्ट नही करने की एसपी ने किया अपील

सोनभद्र।

जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने किया कार्यभार ग्रहण करते ही जनपदवासियों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ भषण , आपत्तिजनक पोस्ट और पिक्चर समेत अन्य कमेंट को पोस्ट नही करने की अपील किया है। इसके साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट , देवी देवताओं फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने से बचने की अपील जनता से किया है। पुलिस अधीक्षक ने अपनी अपील में स्पष्ट कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट सामने आने पर कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि पुलिस को यह अधिकार है की ऐसे व्यक्ति पर रासुका के तहत कार्रवाई कर सके। बताते चले कि नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को कार्यभार ग्रहण किया था।वह 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी है और लखनऊ जिले के मूल निवासी है। जिले की कमान सम्भालते ही पुलिस अधीक्षक ने देर रात में सदर कोतवाली का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गस्त का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाना जिले की सजग कानून व्यवस्था, मित्र पुलिस व जवाबदेह पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।

Translate »