सोनभद्र/दिनांक 02 नवम्बर, 2019। मुख्य चिकित्साधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रधानमंत्री की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत चिन्हित पात्र परिवारों को पॉच लाख रुपये तक का प्रति वर्ष निःषुल्क/कैंसलेस उपचार किया जाता है। जनपद वासियों से अपील है कि आयुष्मान भारत के पात्र परिवारों का गोल्डेन कार्ड बनवाना जरुरी है। जिससे इलाज कराने में असुविधा न हों। गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिये जिला मुख्यालय पे आना जरुरी नहीं हैं। चयनित सरकारी/प्राईवेट चिकित्सालयों में गोल्डेन कार्ड निःशुल्क बनता है। आप किसी नजदीकी जन सेवा केन्द्रों पर जाकर गोल्डेन कार्ड बनवा सकते है, जिसका शुल्क रु0 30 प्रति कार्ड है। गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु लाभार्थी अपने साथ मा0प्रधानमंत्री पत्र/मा0मुख्यमंत्री पत्र/आरोग्य कार्ड/राषन कार्ड/आधार कार्ड लेकर अवश्य जायें। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत चयनित सभी सरकारी/प्राईवेट चिकित्सालयों में भर्ती होने पर समस्त सेवायें जैसे-आपरेषन/खून की जॉच/अल्टरासाउण्ड/एक्सरे/दवा इत्यादि फ्री में दिया जाता हैं। किसी भी प्रकार असुविधा हेतु निःषुल्क हेल्प लाईन नम्बर-1800111565, 14555 पर सम्पर्क कर सकते हैं।