सोनभद्र/दिनांक 02 नवम्बर, 2019। युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल विभाग, जनपद-सोनभद्र के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2019-20 में विकास खण्ड-नगवाँ की विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता दिनांक 05 नवम्बर,2019को ‘‘छत्रपति शाहूजी महाराज, इण्टरकालेज, कम्हारिया के पायका खेलमैदान’’ में आयोजित की गयी है। प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के पुरूष/महिला खिलाडि़यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुष्ती एवं भारोत्तोलन विधा में आयोजित करायी जायेगी।उक्त विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विकास खण्ड-नगवाँ क्षेत्र के समस्त सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट कालेज, डिग्रीकालेज एवं ग्रामीण क्षेत्र के बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि विकास खण्ड-नगवाँ के सभी आयुवर्ग के पुरूष एवं महिला खिलाडि़यों को सूचित किया जाता है कि उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 05 नवम्बर, 2019 को निर्धारित स्थल पर प्रातः 09ः00 तक अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकरपंजीकरण करा सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal