सोनभद्र।अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में क्राप कटिंग के प्रयोगों के निरीक्षण के लिए नामित किये गये अधिकारियों के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान बन्धुओं के फसल के पैदावार की वास्तविक हकीकत जानने के लिए क्राप कटिंग की व्यवस्था की गयी है, क्राप कटिंग जहां गांव स्तर पर होती है और गांव स्तर के क्राप कटिंग का आकड़ा तहसील स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर के साथ ही देश यानी राष्ट्र स्तर पर तैयार किया जाता है यानी क्राप कटिंग का कार्य राष्ट्रीय कार्य है। फसलों की समय-समय होने वाली नुकसानी की आकड़ा निकालते हुए पात्रता के आधार पर किसान बन्धुओं को किसान फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है और खाद्यान्नों के पैदावार के आकड़ा भी मुहैया होता है, लिहाजा क्राप कटिंग के निरीक्षण से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारीगण वास्तविक रूप से क्राप कटिंग कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायें। अपर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को आवष्यक दिषा-निर्देष देते हुए कहा कि किसानों के भलाई के लिए चलायी जा रही योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि वाकई किसान कठोर परिश्रम करके अपनी फसल उपजाता है और इस दौरान फसलों को विभिन्न रोगों व आपदाओं से भी प्रभावित होना पड़ता है, जिसके सरकार ने फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए क्राप कटिंग के माध्यम से मूल्यांकन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों की गलतियों में सुधार लाते हुए फसल की क्राप कटिंग से आठ दिन पहले निरीक्षण अधिकारियों को फसल का आराजी नम्बर, गांव, तिथि तफ्सील के साथ मुहैया कराया जाय। जिलाधिकारी ने क्राप कटिंग के सिस्टम के सम्बन्ध मेंं विस्तार से जानकारी देते हुए बैठक में दी गयी जानकारी के प्रति अधिकारियों का बौद्धिक परीक्षण किया औरकहा कि किसानों के भलाई के लिए किसानों के लिए चलायी जा रही फसल बीमा आदि के लाभ के दृष्टिगत वास्तविक रिपोर्टिंग की जाय। उन्होंने कहा कि कटाई के लिए खेत का चयन रेण्डम विधि से किया जाय। क्राप कटिंग के लिए निर्धारित आकृति का चुनाव किया जाय। कटाई करके मड़ाई करते हुए फसल के पैदावार की तौल की जाय। इन भी कार्यों का लेखपाल द्वारा सरकारी स्मार्ट मोबाइल के यूपी ऐप पर लेखपाल द्वारा आन लाईन अपलोड किया जायेगा। क्राप कटिंग के तारीखों व स्थलों के चयन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, दुद्धी श्री सुषील यादव, घोरावल श्री प्रकाष चन्द्र, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, उप निदेषक कृषि श्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी क्राप कटिंग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर तहसीलदारगण, राजस्व निरीक्षकगण, क्राप कटिंग के निरीक्षकगण, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्याम नारायण सिंह, मनोज गिरि सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।-