
*गोरारी पोखरा पर मनाया जा रहा छठ का त्यौहार*
*भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित*
सोनभद्र।सोनभद्र जिले के जिला मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत पेटराही के ग्राम गोरारी में इस वर्ष दूसरी बार छठ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है गोरारी पोखरा पर 4 दिन पहले से ही सफाई कर्मियों द्वारा तालाब की जमकर साफ-सफाई की गई इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा भीड़ हुई है तालाब पर श्रद्धालु करीब 5 गांव के उपस्थित हुए हैं सभी लोग आपस में मिलजुलकर छठ का त्यौहार मना रहे हैं वहीं छठी बर्ता ने डूबते हुए सूरज को अर्घ दिया है गोरारी पोखरा पर सूर्य मंदिर का निर्माण भी ग्राम पंचायत की तरफ से कराया गया है पिछले वर्ष ग्रामीण और ग्राम पंचायत मिलकर के गोरारी पोखरा पर छठ मनाने का कार्य प्रारंभ किया है अगर देखा जाए तो छठ मनाने का प्रारंभ गोरारी पोखरा पर होने से आसपास के काफी श्रद्धालु इस साल जमा हुए हैं और लोगों में काफी उत्साह भी दिख रहा है खासकर या बात है कि पोखरे के चारों तरफ व्रत रखने के लिए आया कोई कार्य करने के लिए तमाम जगह है और साफ-सुथरा और सुरक्षित है इसकी वजह से छठी व्रत इस तालाब पर ज्यादा आकर्षित हो रही हैं महिलाएं यह व्रत अपने पुत्रों के लिए रखती है खासकर महिलाएं वह भी रखती है जिसे पुत्र की प्राप्ति नहीं होती है तो यह शास्त्रों में भी कहा गया है कि जो महिला यह व्रत रखेगी उसको पुत्र की प्राप्ति होती है वहीं ज्यादातर महिलाएं यह व्रत अपने पुत्र अपने घर परिवार को दीर्घायु होने के लिए रखती हैं यह व्रत रखने वाली महिलाएं पूरे गाजा बाजा धूम-धड़ाके के साथ छठ का पूजन करती हैं और दूसरे दिन सुबह को उगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत को पूर्ण कर पारन करती है ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal