समर जायसवाल दुद्धी –
(खजूरी) स्थानीय लोगों को लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा छठ घाट का निर्माण कराकर ग्राम वासियों को 2019 छठ पर्व के पूर्व एक तोहफा के तौर पर दिया है इस कार्य से छठ पर्व मनाने वालों में खुशी की बहार आ गई आस्था के महापर्व पर व्रतियों को अर्ध्य देने में होने वाली परेशानी से राहत दिलाने के उद्देश्य से छठ घाट का निर्माण ग्राम प्रधान की ऐच्छिक महत्वाकांक्षा से किया गया ।

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा छठ घाट की सफाई से लेकर लाइट, जनरेटर ,टेंट लगाने का समुचित व्यवस्था अपनी ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इसी दौरान सूर्यमणि गुप्ता(पूर्व BDC),राजेन्द्र अग्रहरि(एडवोकेट),अशोक गुप्ता(एडवोकेट),प्रदीप शर्मा, संगम गुप्ता,दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा,राकेश शर्मा,भोला शर्मा सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal