प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव स्थित मसुरिया धाम, के समीप एक लड़की का मिला शव।उसके छत विछत कपड़ो को देखकर लगता है कि लडक़ी के साथ घिनौना कर्म करके उसकी हत्या की गई है।मौके पर पहुंची लालापुर थाना की पुलिस… आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर थाने उठा लाई पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम भेज दिया गया।
आज सुबह दिन गुरुवार जब लोग घूमने के लिए निकले तो सड़क के किनारे एक 18वार्षिय युवती का शव देखकर लोगो मे हड़कंप मच गया।लोगो ने लालपुर थाने पर सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लड़की की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal