गरीब के बस्ती में जाकर त्योहार मनाने में मुझे मिलती है खुशीचोपन।मारकुंडी।विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत पटवध के ढेकार बस्ती में गरीब परिवारों के साथ महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की की अध्यक्ष सावित्री देवी ने मनायी दीपावली साथ ही उनका हाल जानकर उन्हें हर संभव जन समस्याओं का मदद का भरोसा दिया गरीब जरूरतमंद परिवारों के बस्ती में जाकर दीपावली पर्व मनाया गया व परिवारों के घरों में जाकर उन्हें दीपावली की बधाई दी साथ ही दीपक, मोमबत्ती,खेल, खिलौने, बताशे और मिठाई वितरित किया गया। दीपावली पर पटाखे खरीदकर पर्यावरण को दूषित न करें उसी पैसों से गरीब जरूरतमंद परिवारों के साथ खुशियां मनाई जाए तो इस पर्व का मजा दोगुना हो जाता है। परिवारों के सदस्यों ने दीवाली पर्व उनके साथ मनाने के लिए संस्था का आभार जताया। सावित्री देवी ने कहा कि इस दौर से मैं भी गुजरी हु बचपना कुछ यूं था मेरा हर एक चीज को तरसना पड़ता था दूसरों से मांग कर मनाती थी त्यौहार।वितरण के दौरान हरि प्रसाद,शालिनी,राकेश,प्रदीप मौर्या,प्रमोद मौर्या,वंदना मौर्या, अंकित उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal