मधुपुर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा)युवक मंगल दल कार्यकर्ताओ ने राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मधुपुर प्राथमिक विद्यालय पर युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।संगठन के जिला कोषाध्यक्ष व घोरावल विधानसभा प्रभारी श्री मुकेश द्विवेदी ने युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है।नशे के सेवन से शारीरिक हानि के साथ-साथ आर्थिक हानि भी होती है।
उन्होंने कहा कि आज की अधिकतर युवा पीढ़ी आज नशे की चपेट में आकर गुमराह हो रही है,जरूरत है इस नशे को जड़ से मिटाने की।हमारे इस अभियान में जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी सिंह जी का अपेक्षानुरूप सहयोग भी मिल रहा है और उनके द्वारा नशे के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जार ही है।श्री द्विवेदी ने पुलिस विभाग के एसीपी व एएसपी की सराहना करते हुए कहा कि यदि इसी तरह से जनपद के आला अधिकारियों द्वारा कार्रवाई जारी रही तो निश्चय ही नशे के सौदागरों में जनपद से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।हमारा यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सब इस अभियान में सहयोगी बने और अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ नशामुक्ति अभियान को गांव गांव तक चलाकर लोगों को जागरूक करें और उन्हें नशामुक्त बनाएं। न्याय पंचायत के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कार्यक्रम मे आगमन के लिए सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया।
गुलशन कुमार पटेल जी की आंख मारे बिंदु मौर्या दिनेश पटेल सुरेंद्र पटेल महेन्द्र पटेल रोहित श्याम बिहारी आदि लोग मौजूद रहे