
रांची।साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक।बताते चले कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के नाम रहा।पहले दर्शकों को रोहित शर्मा का दोहरा शतक देखने को मिला तो फिर बाद में दूसरा सेशन खत्म होने से पहले- पहले उमेश यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. रवींद्र जडेजा के पवेलियन लौटने के बाद जैसे ही उमेश यादव क्रीज पर आए, उन्होंने बड़े शॉट उड़ाना शुरू कर दिया. जिसे देखकर खुद कप्तान विराट कोहली को भी यकीन नहीं हुआ. जॉर्ज लिंडे की गेंद पर उमेश यादव ने छक्के के साथ अपना खाता खोला. लेकिन जब अगली गेंद पर जैसे ही उन्होंने लगातार दूसरा छक्का जड़ा, फैंस सहित ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान विराट कोहली भी अपनी कुर्सी छोड़कर उछलने लगे. वहीं गेंदबाज जॉर्ज लिंडे ने तो उनके सामने हाथ जोड़ लिए थे.
उमेश यादव ने 10 गेंदों पर 31 रन जड़े. उनकी यह पारी टेस्ट क्रिकेट में 30 रन से ज्यादा की सबसे तेज पारी है. तब से किसी बल्लेबाज ने उनसे तेज 30 प्लस का स्कोर नहीं किया है. उमेश ने 310 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. फ्लेमिंग ने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में 11 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए थे. उनकी पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल था. टीम इंडिया ने नौ विकेट पर 497 रन पर अपनी पारी घोषित की. भारत की ओर से सर्वाधिक रन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाए. रोहित ने 212 रन बनाए. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 115 रन की पारी खेली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal